OUR MISSION

प्रो राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) स्‍मृति सेवा न्यास

 

 न्यास के उद्देश्यः

1 शिक्षा, स्वास्थ्य एवं संस्कार केन्द्रों की स्थापना करना। केन्द्रों के माध्यम से विभिन्न सेवा प्रकल्प योजित एवं संचालित करना तथा वह सब कुछ करना जो उक्त सेवा प्रकल्पों से प्रभावी संचालन के लिये आवश्यक हो।
2 बनवासी, गिरिवासी, ग्रामवासी एवं झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले उपेक्षित एवं वंचित बंधुओं के विकास की दृष्टि से कार्य करना।
3 भारत के सर्वागींण विकास हेतु वैज्ञानिक खोज के प्रकल्प लेना तथा इस प्रकार के अन्य प्रकल्पों में सहयोग करना एवं वैज्ञानिक प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना।
4 प्राचीन भारत की महान वैज्ञानिक परपंरा के सम्बन्ध में अध्ययन एवं शोध करना तथा ऐसे कार्यों को प्रोत्साहन देना।
5 देश के विभिन्न ज्वलंत समस्याओं पर गोष्ठियॉ एवं व्याख्यानमाला आयोजित करना।
6 प्रबुद्ध एवं सम्पन्न वर्ग में, समाज के अशिक्षित, विपन्न एवं उपेक्षित वर्ग के प्रति दायित्वबोध कराना
तथा उनके सहयोग से शिक्षण एवं स्वावलम्बन प्रकल्प लेकर निम्न वर्ग का जीवन स्तर ऊँचा करना तथा इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सभी विधि सम्मत कार्य करना।
7 समाज के प्रबोधन हेतु पुस्तकालय एवं वाचनालय स्थापित करना एवं इनकी स्थापना में सहयोग करना।
8 न्यास के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु समर्पण भाव से कार्यरत सामाजिक कार्यकर्ताओं के सर्वतोमुखी कल्याण के लिए सहयोग करना।

Extraordinary Vision

All people are basically nice. One should deal with every person by believing in his goodness. Anger, jealousy, etc. are the offshoots of his past experiences, which affect his behavior. Primarily every person is nice and everyone is reliable.

Source :https://www.rss.org/Encyc/2014/1/30/Remembering-Rajju-Bhaiyya.html

Supporter of Core Values

अपने समाज में मनुष्य बल ,धन बल , बुद्धि बल , सब कुछ था परंतु मैं इस राष्ट्र का घटक हूं तथा इसके लिए मेरा जीवन लगना चाहिए या कर्तव्य भावना व्यक्ति के अंतकरण से स्पष्ट हो जाने के कारण सब प्रकार की शक्ति होते हुए भी हिंदू समाज पराभूत हुआ. इस सोचनीय अवस्था के निदान के रूप में समाज की नस नस में राष्ट्रीयता की उत्कट भावना को भरकर और इस भावना से प्रेरित होकर संपूर्ण समाज अनुशासित एवं संज्जीवित होकर पुनः दिग्विजय राष्ट्र के रूप में खड़ा हो, डॉक्टर जी के इस महामंगल संकल्प का मूर्त रूप है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ.

Source: https://www.dilsedeshi.com/hindi-lok/famous-rss-quotes-hindi/